फर्रुखाबाद :69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में ऑनलाइन आवेदन में अधिक अंक भरने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजकर दिशा निर्देश मांगे हैं. अपर मुख्य सचिव के निर्देश मिलने के बाद ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उनका चयन निरस्त भी किया जा सकता है.
ऐसे पकड़ में आया मामला
दरअसल, 6 माह पहले दो चरणों में हुई 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में ऑनलाइन आवेदन के दौरान जिले में 21 शिक्षकों ने मूल शैक्षिक अभिलेखों से अधिक अंक भर दिए थे. अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार के निर्देश पर चयनित शिक्षकों के अभिलेखों की जांच हुई तो मामला पकड़ में आया. इनमें कई शिक्षकों को बीएसए कार्यालय से नियुक्ति पत्र भी नहीं मिला है. ऐसे शिक्षकों की सूची अपर मुख्य सचिव को भेजी गई है.
यह भी पढ़ेंःफर्जी सर्टिफिकेट के जरिए पाई थी टीचर की नौकरी, मुकदमा दर्ज
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में अधिक अंक भरने वाले शिक्षकों की सूची सचिव को भेजकर कार्रवाई के लिए मार्गदर्शन मांगा है. सचिव के आदेश अनुसार ही इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.