फर्रुखाबाद:जिले में एक महिला पर संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात व्यक्ति द्वारा एसिड फेंका (Acid thrown at woman in Farrukhabad) गया. इसके बाद आनन-फानन में पीड़ित महिला को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई.
सीओ सोहराब आलम ने बताया कि गुरुवार को थाना कोतवाली कायमगंज (Thana Kotwali Kaimganj) को सूचना प्राप्त हुई कि मुन्नी देवी पत्नी भारत प्रजापति निवासी ग्राम छतरई कोतवाली कायमगंज छत पर सो रही थी. तभी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ज्वलनशील पदार्थ महिला पर डाल दिया गया, जिससे वह घायल हो गईं. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम समेत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया.