उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छत पर सो रही महिला पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ - Acid thrown at woman

फर्रुखाबाद में अज्ञात व्यक्ति ने एक महिला के ऊपर एसिड फेंक दिया. पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV BHARAT
महिला पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका

By

Published : Sep 1, 2022, 7:54 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले में एक महिला पर संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात व्यक्ति द्वारा एसिड फेंका (Acid thrown at woman in Farrukhabad) गया. इसके बाद आनन-फानन में पीड़ित महिला को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई.

सीओ सोहराब आलम ने बताया कि गुरुवार को थाना कोतवाली कायमगंज (Thana Kotwali Kaimganj) को सूचना प्राप्त हुई कि मुन्नी देवी पत्नी भारत प्रजापति निवासी ग्राम छतरई कोतवाली कायमगंज छत पर सो रही थी. तभी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ज्वलनशील पदार्थ महिला पर डाल दिया गया, जिससे वह घायल हो गईं. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम समेत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया.

यह भी पढ़ें-फर्रुखाबाद के एसपी ने 37 इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज किए इधर से उधर

वहीं, पीड़िता को निकटतम सीएससी कायमगंज लाया गया, जहां पर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया. हालत गंभीर देखते हुए उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया. पीड़िता के पति की तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details