फर्रुखाबादः जिले में छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने एक आरोपी को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश में छापेमारी कर रही है. दोनों आरोपी अश्लील फोटो दिखाकर छात्रा को ब्लैकमेल कर रहे थे.
फर्रुखाबाद में छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.दोनों आरोपित छात्रा को ब्लैकमेल कर रहे थे.
अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म
शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव निवासी छात्रा ने मंगलवार देर रात दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 30 नवंबर को उसने गांव के सूर्य प्रताप उर्फ विशु के घर पर चार्जिंग पर मोबाइल लगाया था. बाद में जब वह मोबाइल लेने गई तो उसे मोबाइल गायब मिला. पूछने पर रिशु बोला कि मोबाइल में फोटो को वह स्वजनों को दिखाकर वायरल कर देगा.
ब्लैकमेल कर जेवर और दस हजार रुपये भी लिए
फोटो वायरल न करने की एवज में आरोपित ने छात्रा से जेवर और 10 हजार रुपये घर से मंगवा लिए. रिशु ने इसकी जानकारी अपने दोस्त धर्मेंद्र को दी. धर्मेंद्र ने फोन पर उसे धमकाया 3 दिसंबर की रात उसके घर आकर दुष्कर्म किया. थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि एक आरोपी धर्मेंद्र कुमार इधर हिरासत में ले लिया गया है.दूसरे आरोपित की तलाश की जा रही है.