फर्रुखाबादः प्रदेश के कई जिलों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को फर्रुखाबाद में अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटाने को लेकर जमकर बवाल हुआ. पुलिस लाइन रोड पर बने अवैध मकान और दुकानें तोड़ने को लेकर पुलिस और कब्जेदारों में नोकझोंक भी हुई. आरोप है कि कुछ लोगों ने एक दरोगा को कमरे में बंद भी कर दिया. पुलिस ने बवाल कर रहे लोगों को हिरासत में लिया है.
बता दें कि जिला जेल चौराहे से लेकर पुलिस लाइन रोड पर वित्त विकास निगम की जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. जिला जेल चौराहे से लेकर पुलिस लाइन रोड पर सरकारी जमीन पर लगभग 36 दुकानें और अवैध रूप से मकान बने हैं. इनको हटाने के लिए दो दिन पहले अल्टीमेटम दिया गया था. लेकिन, लोगों ने अवैध कब्जे नहीं हटाए. बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव समेत कई अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचीं. कार्रवाई के दौरान लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया. आरोप है कि कुछ लोगों ने एक दरोगा को कमरे में बंद भी कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली भिजवाया. बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन रोड पर दो पीएम आवास भी बने हुए हैं. जिनको तुड़वाने का काम किया जा रहा है. लोगों का कहना है वह मजदूरी करते हैं. जैसे-तैसे प्रधानमंत्री आवास मिला था.अब उसे भी तोड़ा जा रहा है.
अतिक्रमण हटाने के दौरान दारोगा को कमरे में बंद करने का आरोप, दो हिरासत में - custody
फर्रुखाबाद में बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटाने को लेकर जमकर बवाल हुआ.
Breaking News
ये भी पढ़ें : डीजीपी को हटाने के लिए इस वजह से योगी सरकार को करना पड़ा सख्त शब्दों का इस्तेमाल
वहीं सीओ अजेय कुमार ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा अवगत कराया गया है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही थी. इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने उनके साथ अभद्रता व सरकारी काम में बाधा डाली है. इस संबंध में जांच कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप