फर्रुखाबाद : जिले में थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव धारा नगला में बुधवार की देर रात झाेपड़ी में आग लग गई. इससे झोपड़ी में सो रहे युवक समेत एक बकरियाें की भी मौत हाे गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजनाें ने रंजिशन झाेपड़ी में आग लगाने का आराेप लगाया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव धारा नगला निवासी समर पाल यादव ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में देर रात झोपड़ी में आग लग गई. आग ने इतना विकराल रूप लिया कि जब तक परिजन व ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक उसमें जलकर एक बकरी समेत 25 साल के बड़े बेटे रठाेर यादव की जलकर मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. इसके अलावा लगभग 12 वर्षीय किशोर को ग्रामीणों ने झोपड़ी से किसी तरह बाहर निकाल लिया. इससे उसकी जान बच गई.