कानपुर: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2020 का रिजल्ट घोषित हो गया है. इसमें फर्रुखाबाद की प्रिया राठौर ने टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में पहली रैंक हासिल की है. वहीं कानपुर के यशोदा नगर निवासी आयुष त्रिपाठी ने टेक्सटाइल इन फाइबर साइंस विषय में देश में दूसरी रैंक हासिल की है.
GATE RESULT 2020: कानपुर के आयुष ने टेक्सटाइल इन फाइबर साइंस में हासिल किया देश में दूसरा स्थान - कानपुर के आयुष ने गेट में हासिल किया देश में दूसरा स्थान
गेट 2020 का रिजल्ट घोषित हो गया है. गेट 2020 में कानपुर के रहने वाले आयुष त्रिपाठी ने टेक्सटाइल इन फाइबर साइंस विषय में देश में दूसरी रैंक हासिल की है.
आयुष ने हासिल किया देश में दूसरा स्थान.
ये भी पढ़ें-सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न, विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर हुआ मंथन
इनमें से कुल 18 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है. वहीं कानपुर के आयुष त्रिपाठी ने दूसरी रैंक पाकर जिले का नाम रोशन किया है. आयुष का कहना है कि बीटेक में आईआईटी में दाखिला नहीं मिला था, लेकिन अब उनका सपना पूरा होगा.