उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

GATE RESULT 2020: कानपुर के आयुष ने टेक्सटाइल इन फाइबर साइंस में हासिल किया देश में दूसरा स्थान - कानपुर के आयुष ने गेट में हासिल किया देश में दूसरा स्थान

गेट 2020 का रिजल्ट घोषित हो गया है. गेट 2020 में कानपुर के रहने वाले आयुष त्रिपाठी ने टेक्सटाइल इन फाइबर साइंस विषय में देश में दूसरी रैंक हासिल की है.

aayush secured second place in gate
आयुष ने हासिल किया देश में दूसरा स्थान.

By

Published : Mar 15, 2020, 12:54 AM IST

कानपुर: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2020 का रिजल्ट घोषित हो गया है. इसमें फर्रुखाबाद की प्रिया राठौर ने टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में पहली रैंक हासिल की है. वहीं कानपुर के यशोदा नगर निवासी आयुष त्रिपाठी ने टेक्सटाइल इन फाइबर साइंस विषय में देश में दूसरी रैंक हासिल की है.

गेट 2020 के रिजल्ट में आयुष ने हासिल किया देश में दूसरा स्थान.
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग गेट 2020 परिणामों में उत्तर प्रदेश वस्त्र एवं प्रौद्योगिक संस्थान के छात्र-छात्राओं की चमक देखने को मिली. गेट में एचबीटीयू और एआईटीए समेत शहर के कई संस्थानों के विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की. इस बार गेट आईआईटी दिल्ली ने आयोजित कराया था, जिसमें 6.8 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था.

ये भी पढ़ें-सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न, विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर हुआ मंथन

इनमें से कुल 18 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है. वहीं कानपुर के आयुष त्रिपाठी ने दूसरी रैंक पाकर जिले का नाम रोशन किया है. आयुष का कहना है कि बीटेक में आईआईटी में दाखिला नहीं मिला था, लेकिन अब उनका सपना पूरा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details