उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'आप' का 'बीजेपी' पर हमला, यूपी में तरक्की का रास्ता पूरी तरह से जाम

फर्रुखाबाद पहुंचे दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी में तरक्की का रास्ता रुका हुआ है. आगामी 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी बीजेपी को प्रदेश के बाहर फेंकने का कार्य करेगी.

राजेन्द्र पाल गौतम
राजेन्द्र पाल गौतम

By

Published : Jan 11, 2021, 9:28 PM IST

फर्रुखाबाद:दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम सोमवार को फर्रुखाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में आप के आने से बीजेपी डर गई है. यूपी में तरक्की का रास्ता पूरी तरह से रुका हुआ है. अब आगामी 2022 के चुनाव में आप की सरकार यूपी में बनेगी तो तरक्की का रास्ता सुनिश्चित होगा.

आप कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
फर्रुखाबाद शहर के चांदपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में आम आदमी पार्टी की बैठक की गई. बैठक में शामिल होने से पहले आप कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने प्राथमिक विद्यालय में लगी सरदार पटेल की प्रतिमा का माल्यार्पण किया. इसके बाद उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि आगामी विधानसभा में आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल पर यूपी का चुनाव लड़ेगी. रायबरेली में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती पर काली स्याही फेंके जाने की बात पर उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आप के नेताओं पर काली स्याही फेंका जाना बीजेपी के डर को दर्शा रहा है. उन्हें डर लगना भी चाहिए, यह काली स्याही नहीं, बल्कि भाजपा का काला अध्याय है. आगामी 2022 के चुनाव में बीजेपी को प्रदेश के बाहर फेंकने का कार्य आप करेगी.

दिल्ली मॉडल पर होगा 2022 का चुनाव
यूपी का चुनाव आगामी 2022 में आप दिल्ली मॉडल पर लड़ेगी. दिल्ली में महिलाओं और वृद्धजनों को मुफ्त में यात्रा दी जाती है, शिक्षा की व्यवस्था बेहतर है. दिल्ली में आईपीएस, आईएस, डॉक्टर आदि की पढ़ाई का खर्च सरकार उठा रही है. लोग प्राइवेट विद्यालयों से हटाकर अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करा रहें है, जबकि यूपी में तरक्की पूरी तरह से रुकी हुई है.

यूपी में अस्पताल, स्कूल आदि पूरी तरह से खराब है. बीजेपी सरकार केवल कागजों में विकास करा रही है. यूपी सरकार अपने मुंह मियां मिठ्ठू बनने में लगी है. आप पार्टी किसानों के साथ है. दिल्ली में किसानों की पूरी तरह से सेवा की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को यह काला कानून वापस लेना चाहिए. आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में आप लड़ने का मन बना चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details