उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद मे पंचायत चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की बैठक - फर्रुखाबाद का समाचार

फर्रुखाबाद के मन्नत गेस्ट हाउस में बुधवार को आम आदमी पार्टी की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता पूर्व मंत्री नदीम अशरफ जायसी ने की.

फर्रुखाबाद मे पंचायत चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की बैठक
फर्रुखाबाद मे पंचायत चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की बैठक

By

Published : Mar 11, 2021, 2:29 PM IST

फर्रुखाबादः जिले में बुधवार को आम आदमी पार्टी ने मन्नत गेस्ट हाउस में बैठक की. इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को जिला पंचायत चुनाव के लिए कमर कसने के निर्देश दिये. वे जिले की सभी सीटों पर जिला पंचायत के चुनाव लड़ेगी. इसके लिए पार्टी के हर कार्यकर्ताओं को लगन और मेहनत के साथ लगना होगा.

दिल्ली की तर्ज पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

नदीम अशरफ जायसी ने कहा कि पार्टी जिला पंचायत चुनाव दिल्ली की तर्ज पर लड़ेगी. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क और रोजगार के मुद्दे को लेकर गांव-गांव जायेंगे. अधिकांश लोग दिल्ली से जुड़े हुए हैं, जिनका कोई न कोई परिवार का वहां रहता है. इसलिए गांव-गांव दिल्ली मॉडल का प्रचार किया जायेगा.

वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार पूरी तरह विफल है. हत्या, लूटपाट, बलात्कार की घटनाएं लगातार जारी हैं. योगी सरकार केवल झूठी घोषणाएं करती है. सभी लोग तन मन से पार्टी के लिए लगें. इसी तरह से आपस में कोई भेदभाव न करें. कुछ लोग पार्टी तोड़ने का काम करते हैं, इसलिए सभी लोग पार्टी को आगे बढ़ाएं. उन्होंने प्रत्याशी चयन को लेकर भी सभी को निर्देश दिये. जिला पंचायत का प्रत्याशी स्वच्छ छवि का होना चाहिये. आर्थिक स्थिति भी शुद्ध होनी चाहिए और जो सामाजिक काम में रुचि रखता हो, ऐसे कार्यकर्ताओं को वरीयता दी जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details