उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया प्रचार - फर्रुखाबाद में आम आदमी पार्टी ने किया प्रचार

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार किया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट मांगे.

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद

By

Published : Apr 11, 2021, 9:28 PM IST

फर्रुखाबादःजिले में रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के लिए घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट मांगे. उन्होंने मतदाताओं को पंचायत चुनाव में वोट देने के लिए तो समझाया ही, 2022 के विधानसभा की जमीन भी तैयार करने की कोशिश की. आप कार्यकर्ताओं ने लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में बताया. कार्यकर्ताओं ने लोगों से कहा कि वर्ष 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी. तब दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश का विकास किया जाएगा. लोगों को 200 मिनट फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, मुफ्त राशन घर-घर पहुंचाना, स्वास्थ्य के लिए गांव स्तर पर क्लीनिक खोलना, महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा, बुजुर्गों को पेंशन और तीर्थयात्रा संबंधित सुविधाएं देने का वादा किया.

इसे भी पढ़ेंः भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर का टिकट कटा

कार्यकर्ताओं से चुनाव में लगने का आह्वान
इस दौरान जिलाध्यक्ष विनय मिश्रा ने भी कार्यकर्ताओं से पूरी तत्परता के साथ चुनाव में लगने का आह्वान किया. उन्होंने दावा किया कि अबकी बार उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी का परचम लहराएगा. वहीं जिला महासचिव राज गौरव पांडे ने भी कहा कि इस बार जनपद की पंचायत चुनाव से जुड़ीं विभिन्न 30 सीटों में से आम आदमी पार्टी को ही ज्यादातर सीटें प्राप्त होंगी क्योंकि जनता का रुझान दिल्ली सरकार की नीतियों के देखकर आम आदमी पार्टी की तरफ हो रहा है.
वहीं उत्तर प्रदेश की सरकार को तानाशाह सरकार बताया. कहा, इस सरकार में किसी को न्याय नहीं मिला. हर जगह बेरोजगारी का बोलबाला है. कोरोना के नाम पर लोगों के साथ वसूली की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details