उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका के साथ आए युवक ने अधेड़ की गला रेतकर हत्या की, सहेली की मां को चाकू से वारकर किया घायल - यूपी के फर्रुखाबाद जिले

यूपी के फर्रुखाबाद जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां एक प्रेमिका के साथ आए युवक ने देर रात अधेड़ की गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी के हमले में एक महिला भी घायल हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 4:11 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 5:07 PM IST

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार सिंह

फर्रुखाबाद :यूपी के फर्रुखाबाद जिले में गुरुवार रात युवती की सहेली व उसके प्रेमी को घर पर रोकना दुकानदार को महंगा पड़ गया. आधी रात में प्रेमी ने दुकानदार और उसकी बहन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद दोनों को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने दुकानदार को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपी के साथ आई युवती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई.


युवती के बॉयफ्रेंड ने मांगा था मसाला : घायल महिला ज्योति शर्मा ने बताया कि 'बीती रात में घर पर उसकी बेटी की सहेली रुकने के लिए पहुंची थी. घर आई बेटी की सहेली ने बॉयफ्रेंड के आने की भी जानकारी दी और कहा कि सुबह हम लोग चले जाएंगे. रात होने की वजह से हमने घर में रोक लिया. महिला ज्योति ने बताया कि उसका भाई पप्पू शर्मा अविवाहित था, उसने जीवन यापन के लिए घर में ही परचून की दुकान रखवा दी थी, वहीं रात में घर रुकी युवती के बॉयफ्रेंड ने मसाला मांगा था. दुकान में लाइट न होने की वजह से आरोपी युवक से टॉर्च लेकर मसाला निकालने को बोला था. आरोप है कि युवक ने कई बार मसाला देने को कहा, जिस पर सभी लोग उठकर चले गए, जिसके बाद आरोपी ने महिला के गले में फांसी लगाने के लिए मफलर डालकर कश दिया.'

गले पर चाकू से किया वार : घायल महिला ने बताया कि 'आरोपी की इस हरकत के बाद भाई पप्पू शर्मा को आवाज लगाई और दरवाजा खोलकर कर बाहर भागी. घायल महिला ने बताया कि युवक के हाथ में चाकू था, उसने गले पर चाकू से वार कर दिया. इस दौरान बचाने आए भाई का युवक ने चाकू से गला रेत दिया और उसके ऊपर चाकू से कई ताबड़तोड़ बार किए. जिसके बाद युवक मौके से भाग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके भाई पप्पू शर्मा को जिला अस्पताल लोहिया पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने पप्पू शर्मा को मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है.'


घटनास्थल पर पहुंची पुलिस :फतेहगढ़ कोतवाल हरि श्याम सिंह ने बताया कि 'सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच पड़ताल की जारी है. अन्य वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द खुलासा किया जायेगा.'

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि 'घटना की सूचना मिली कि एक व्यक्ति की हत्या हो गई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपित की तलाश जारी है. अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : दिल दहला देने वाली घटना : जयपुर में महिला और दो बच्चों की गला रेतकर हत्या, उत्तराखंड का रहने वाला है परिवार

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में ग्रामीण की हत्या; रात में सोते समय धारदार हथियार से गला रेतकर चुपचाप चले गए हत्यारे

Last Updated : Dec 16, 2023, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details