फर्रुखाबाद :यूपी के फर्रुखाबाद जिले में गुरुवार रात युवती की सहेली व उसके प्रेमी को घर पर रोकना दुकानदार को महंगा पड़ गया. आधी रात में प्रेमी ने दुकानदार और उसकी बहन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद दोनों को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने दुकानदार को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपी के साथ आई युवती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई.
युवती के बॉयफ्रेंड ने मांगा था मसाला : घायल महिला ज्योति शर्मा ने बताया कि 'बीती रात में घर पर उसकी बेटी की सहेली रुकने के लिए पहुंची थी. घर आई बेटी की सहेली ने बॉयफ्रेंड के आने की भी जानकारी दी और कहा कि सुबह हम लोग चले जाएंगे. रात होने की वजह से हमने घर में रोक लिया. महिला ज्योति ने बताया कि उसका भाई पप्पू शर्मा अविवाहित था, उसने जीवन यापन के लिए घर में ही परचून की दुकान रखवा दी थी, वहीं रात में घर रुकी युवती के बॉयफ्रेंड ने मसाला मांगा था. दुकान में लाइट न होने की वजह से आरोपी युवक से टॉर्च लेकर मसाला निकालने को बोला था. आरोप है कि युवक ने कई बार मसाला देने को कहा, जिस पर सभी लोग उठकर चले गए, जिसके बाद आरोपी ने महिला के गले में फांसी लगाने के लिए मफलर डालकर कश दिया.'
गले पर चाकू से किया वार : घायल महिला ने बताया कि 'आरोपी की इस हरकत के बाद भाई पप्पू शर्मा को आवाज लगाई और दरवाजा खोलकर कर बाहर भागी. घायल महिला ने बताया कि युवक के हाथ में चाकू था, उसने गले पर चाकू से वार कर दिया. इस दौरान बचाने आए भाई का युवक ने चाकू से गला रेत दिया और उसके ऊपर चाकू से कई ताबड़तोड़ बार किए. जिसके बाद युवक मौके से भाग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके भाई पप्पू शर्मा को जिला अस्पताल लोहिया पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने पप्पू शर्मा को मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है.'