फर्रुखाबाद: जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती एक सिपाही की मौत हो गई. मरने के बाद मंगलवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसकी सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. फर्रुखाबाद शहर कोतवाली थाने को सैनिटाइज कराकर सील कर दिया गया है. साथ ही कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कराया जा रहा है.
फर्रुखाबाद के सिपाही की इलाज के दौरान कानपुर में मौत, रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव - फर्रुखाबाद कोरोना खबर
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में तैनात एक सिपाही की सोमवार को कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. सिपाही की मौत के बाद मंगलवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. शहर कोतवाली थाने को सैनिटाइज कराकर सील कर दिया गया है. यह सिपाही फर्रुखाबाद में तैनात था.
जानकारी के अनुसार, मृतक आरक्षी शहर कोतवाली में तैनात थे. विगत दिनों उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी, जिस पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए. उनकी हालत को देखते हुए कानपुर के हैलट अस्पताल को रेफर कर दिया गया था. सोमवार को कानपुर में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. मंगलवार को उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है. जैसे ही यह बात शहर कोतवाली पुलिसकर्मियों को पता चली सनसनी फैल गई. बता दें कि जनपद में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 116 पहुंच गई है. इनमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
शहर कोतवाली सील, पुलिसकर्मी क्वारंटाइन
एसपी डाॅ.अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि शहर कोतवाली में तैनात सभी पुलिसकर्मियों की कोविड जांच कराई जा रही है. फिलहाल कोतवाली को सैनिटाइज कर सील कर दिया गया है. अब अन्य थानों से कार्य संचालन की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही कोतवाली में नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है.