उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: घर से लापता हुई छात्रा का गंगा में बरामद हुआ शव - यूपी पुलिस

फर्रुखाबाद में घर से लापता हुई एक छात्रा का शव गंगा में बरामदल हुआ है. छात्रा के परिजनों ने उसके शव की पहचान की है. बताया जा रहा है कि वह पुलिस भर्ती में शामिल ने हो पाने से नाराज थी.

etv bharat
छात्रा के घर जुटी लोगों की भीड़.

By

Published : Sep 18, 2020, 12:58 AM IST

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में छह दिन पूर्व घर से लापता हुई छात्रा का शव गंगा में फंसा मिला. पिता और चाचा ने मौके पर पहुंच पैर पर पुराना निशान देखकर उसकी पहचान की. छात्रा 9 सितंबर को संदिग्ध हालात में घर से लापता हो गई थी.

जानकारी के मुताबिक, थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव कुसमापुर निवासी कुनेंद्र प्रताप सिंह की पुत्री अनामिका आवास विकास के एक डिग्री कॉलेज में बीए की छात्रा थी. 9 सितंबर की रात अनामिका अपने दो मंजिला मकान से रस्सी के सहारे उतरकर लापता हो गई थी.

10 सितंबर को अनामिका की चप्पलें व लोअर खोजबीन कर रहे परिजनों को गांव से दौ सौ मीटर दूर स्थित गंगा किनारे रखे मिले थे. पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर छात्रा की तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका.

पुलिस को आशंका थी कि छात्रा या तो गंगा में कूद गई है या फिर कहीं चली गई है. इन्हीं दोनों बिंदुओं पर पुलिस की जांच जारी थी. पिता कुनेंद्र प्रताप ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि सिपाही भर्ती में शामिल न हो पाने के कारण पुत्री नाराज होकर घर से चली गई है.

मंगलवार देर शाम को कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर मड़ैइयन घाट पर पीपे के पुल पर शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर एसओ अजय नारायण सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. जानकारी पाकर पिता कुनेंद्र प्रताप व चाचा सत्यवीर भी पहुंच गए. शव के पैर पर पुराने निशान को देखकर पिता व चाचा ने शव की शिनाख्त अनामिका के रूप में की. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details