फर्रुखाबाद: जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक सिरफिरे ने 20 से अधिक बच्चों को घर में बंधक बना लिया है. युवक ने घर से फायरिंग भी की. इस फायरिंग में थाना प्रभारी समेत एक सिपाही घायल हो गया. जन्मदिन के नाम पर बच्चों को कमरे में सिरफिरे ने बंधक बनाया है. घायल चश्मदीद के मुताबिक सिरफिरे ने 20-21 बच्चों को बंधक बनाया हुआ है. बच्चों को छुड़ाने के लिए लखनऊ से एटीएस की टीम रवाना की गई है. घर के अंदर से महिलाओं की भी आवाज आ रही है. सिरफिरा घर को सिलेंडर से उड़ाने धमकी की धमकी भी दे रहा है.
फर्रुखाबाद: सिरफिरे युवक ने 20 से ज्यादा बच्चों को बनाया बंधक, घर को सिलेंडर से उड़ाने की दी धमकी - सिरफिरे युवक ने बच्चों को किया कैद
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक सिरफिरे युवक ने जन्मदिन के बहाने बच्चों को बुलाकर घर में बंधक बना लिया है. युवक छत से फायरिंग भी कर रहा है. एक घायल चश्मदीद के मुताबिक महिला समेत सिरफिरे ने 20-21 बच्चों को बंधक बनाया हुआ है. सीएम योगी भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं.
इतना ही नहीं इस फायरिंग में एक ग्रामीण भी घायल हो गया है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया है. वहीं युवक की इस करतूत से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. चश्मदीद के मुताबिक महिला सहित सिरफिरे ने 20-21 बच्चों को बंधक बनाया हुआ है.
यहां मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के करथिया निवासी सुभाष बाथम की बेटी गौरी का जन्म दिन है. सुभाष ने मोहल्ले के बच्चों को अपने घर बुलाया था. जन्मदिन मनाने के बाद उसने बच्चों को घर के भूमिगत कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद शराब के नशे में छत पर चढ़कर चीखने लगा कि अब उसे पुलिस पकड़ने आई तो नतीजा भुगतोगे. इससे मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए. सूचना पर कोतवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.