उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: सिरफिरे युवक ने 20 से ज्यादा बच्चों को बनाया बंधक, घर को सिलेंडर से उड़ाने की दी धमकी - सिरफिरे युवक ने बच्चों को किया कैद

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक सिरफिरे युवक ने जन्मदिन के बहाने बच्चों को बुलाकर घर में बंधक बना लिया है. युवक छत से फायरिंग भी कर रहा है. एक घायल चश्मदीद के मुताबिक महिला समेत सिरफिरे ने 20-21 बच्चों को बंधक बनाया हुआ है. सीएम योगी भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

etv bharat
सिरफिरे युवक ने 12 से ज्यादा बच्चों को किया कैद

By

Published : Jan 30, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 11:42 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक सिरफिरे ने 20 से अधिक बच्चों को घर में बंधक बना लिया है. युवक ने घर से फायरिंग भी की. इस फायरिंग में थाना प्रभारी समेत एक सिपाही घायल हो गया. जन्मदिन के नाम पर बच्चों को कमरे में सिरफिरे ने बंधक बनाया है. घायल चश्मदीद के मुताबिक सिरफिरे ने 20-21 बच्चों को बंधक बनाया हुआ है. बच्चों को छुड़ाने के लिए लखनऊ से एटीएस की टीम रवाना की गई है. घर के अंदर से महिलाओं की भी आवाज आ रही है. सिरफिरा घर को सिलेंडर से उड़ाने धमकी की धमकी भी दे रहा है.

जानकारी देता घायल.

इतना ही नहीं इस फायरिंग में एक ग्रामीण भी घायल हो गया है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया है. वहीं युवक की इस करतूत से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. चश्मदीद के मुताबिक महिला सहित सिरफिरे ने 20-21 बच्चों को बंधक बनाया हुआ है.

ईटीवी भारत से बात करती स्थानीय महिला.

यहां मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के करथिया निवासी सुभाष बाथम की बेटी गौरी का जन्म दिन है. सुभाष ने मोहल्ले के बच्चों को अपने घर बुलाया था. जन्मदिन मनाने के बाद उसने बच्चों को घर के भूमिगत कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद शराब के नशे में छत पर चढ़कर चीखने लगा कि अब उसे पुलिस पकड़ने आई तो नतीजा भुगतोगे. इससे मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए. सूचना पर कोतवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

जन्मदिन के बहाने बच्चों को कमरे में किया कैद.
मौके पर पहुंची पुलिस.
जन्मदिन के बहाने बच्चों को कमरे में किया कैद.
15 से अधिक बच्चों को बंधक बनाकर फायरिंग
Last Updated : Jan 30, 2020, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details