उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: सिरफिरे के खतरनाक थे मंसूबे, पहले से टाइप राइटर से लिखा रखा था ये मांग पत्र - आईजी कानपुर

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में सिरफिरे युवक ने नाटकीय तरीके से सात घंटे बाद एक पत्र जारी किया है. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास और शौचालय की मांग की है. वहीं मौके पर कानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल भी पहुंच गए हैं.

etv bharat
आरोपी ने जारी किया पत्र.

By

Published : Jan 31, 2020, 12:33 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 7:25 AM IST


फर्रुखाबादःमोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में बच्चों को बंधक बनाने के मामले सिरफिरे युवक ने अपनी मांगों का एक पत्र जारी किया है. इसके माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास और शौचालय की मांग की है. उसने टाइप लेटर भेजा है. इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आरोपी ने इस घटना को अंजाम देने के लिए पहले से सुनियोजित तरीके से तैयारी कर रखी थी. वह अन्य मांग भी कर सकता है. आरोपी युवक ने एक 10 माह के बच्चे को छोड़ भी दिया है.

प्रधान और सेक्रेटरी पर लगाए ये आरोप
आरोपी ने पत्र में कालोनी न मिलने का आरोप लगाया है. पत्र में लिखा है कि उसने कई बार कॉलोनी पाने के लिए ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी से बात की थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. पत्र में आरोपी ने आरोप लगाया है कि उसे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है. इस पत्र को बकायदा पहले से टाइप करवाया गया है.

Last Updated : Jan 31, 2020, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details