फर्रुखाबाद:जनपद में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां 16 साल की नाबालिग बच्ची के साथ आरोपी पिता ने दुष्कर्म को अंजाम दिया. एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है. फिलहाल लेखपाल अपने एक खास साथी के साथ फरार बताया जा रहा है. एसपी ने कोतवाल को तलब कर 24 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं.
- घटना कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ले की है.
- यहां की निवासी महिला ने अपने लेखपाल पति प्रवेश सिंह तोमर के खिलाफ तहरीर दी है.
- जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनकी 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री के साथ उसका पति काफी समय से दुष्कर्म करता रहा है,
- इतना ही नहीं आरोपी पिता ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर भी उसके साथ कई बार गैंगरेप किया.
- इस दौरान वह गर्भवती भी हो गई, जिसके बाद उसका गर्भपात आवास विकास स्थित एक चिकित्सालय में कराया गया.
- महिला के मुताबिक जब मां-बेटी ने इसका विरोध किया तो प्रवेश ने दोनों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी.
- महिला का आरोप है कि जब इसकी शिकायत सास व प्रवेश की दूसरी पत्नी से की गई तो उन लोगों ने डराते हुए चुप रहने की हिदायत दी.
- कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने आरोपी प्रवेश सिंह तोमर के खिलाफ धारा 376 (D), 313, 323, 504, 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.