उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद : सड़क किनारे मिला युवक का अधजला शव, हत्या की आशंका - up news

जनपद में पुलिस को सड़क किनारे झाड़ियों से एक व्यक्ति का शव मिला है. शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक

By

Published : May 9, 2019, 5:22 PM IST

फर्रुखाबाद : मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक का अधजला शव मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिक साक्ष्यों के आधार पर युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है.

फर्रुखाबाद में युवक का शव बरामद.
जानें पूरा मामला
  • कायमगंज रोड पर हथियापुर स्थिति बुआ दाती गैस गोदाम के निकट सड़क किनारे झाड़ियों में युवक का शव मिला.
  • स्थानीय लोगों से सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची.
  • एसपी के आदेश पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कॉयड ने जांच शुरू की.
  • फॉरेंसिक टीम ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई.
  • पुलिस के मुताबिक करीब 5 दिन पुराना शव है.

कायमगंज रोड पर 5 से 6 दिन पुराना एक शव मिला है. युवक की उम्र 35 साल के आसपास लग रही है. हालांकि, अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है. अब तक जनपद में ऐसे किसी व्यक्ति की मिसिंग की सूचना नहीं है, इसलिए लग रहा है कि किसी अन्य जिले से शव को यहां लाकर डाला गया है.

-त्रिभुवन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details