उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज बस हादसे में फर्रुखाबाद के 9 लोग लापता, नम आंखों से तलाश रहे परिजन - फर्रुखाबाद खबर

यूपी के कन्नौज में हुए बस हादसे में फर्रुखाबाद जिले के एक ही परिवार के 5 लोगों के साथ 4 अन्य लोग लापता हैं. ये लोग न तो अस्पताल में भर्ती हैं और न ही इनकी कोई शिनाख्त हुई है. परिवार के लोग नम आंखों से उन्हें तलाश रहे हैं.

etv bharat
कन्नौज बस हादसे में फर्रुखाबाद के 9 लोग लापता.

By

Published : Jan 13, 2020, 12:50 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 12:56 PM IST

फर्रुखाबाद: कन्नौज में हुए बस हादसे में जिले के कमालगंज के एक ही परिवार के 5 समेत अन्य 9 लोग लापता हैं. दंपति और उसके तीन बच्चों का न तो कोई सुराग मिल पा रहा है और न ही अस्पताल में भर्ती हैं. हादसे के बाद शुक्रवार देर रात से परिजन नम आंखों से उन्हें तलाश रहे हैं. किसी अनहोनी की आशंका के चलते परिवार गुमसुम है.

कन्नौज बस हादसे में फर्रुखाबाद के 9 लोग लापता.
  • गांव उगरापुर निवासी मोहम्मद लईक जयपुर के सांगानेर में परिवार समेत रहकर पेंटिंग करते हैं.
  • 25 दिसंबर को वह अपनी पत्नी शाहिदा बेगम को दवा दिलाने के लिए कमालगंज आए थे.
  • उनके साथ 11 वर्षीय पुत्री शादिया, नौ वर्षीय पुत्र शान, सात वर्षीय सैफ भी थे.
  • शुक्रवार को उन्हें वापस जयपुर जाना था. उन्होंने विमल चतुर्वेदी बस सर्विस से टिकट बुक कराई थी.
  • शुक्रवार शाम तकरीबन छह बजे वह परिवार समेत रजीपुर से बस में सवार हुए.
  • उनके साथ गांव के ही छम्मीलाल अपने नौ वर्षीय पुत्र सौरभ के साथ जयपुर जाने के लिए बैठे थे.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली-जयपुर रूट पर चलता है ट्रांसपोर्टर विमल का गोरखधंधा, कन्नौज में हादसे का शिकार हुई थी बस

हादसा होने के बाद जब बस में आग लगी तो छम्मीलाल ने मोहम्मद लईक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी. परिजन गांव से रात में ही घटनास्थल पर पहुंच गए. बस में मोहम्मद लईक, उनकी पत्नी व बच्चों का सुराग न मिलने पर अस्पताल में पता किया. वहां भी कोई सूचना न लगने पर देर रात फिर मौके पर आ गए. इसके अलावा प्रीति पांडेय, नूरी (32), सानिया (4), अजय कुमार यादव भी लापता हैं.

Last Updated : Jan 13, 2020, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details