उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः फतेहगढ़ सेंट्रल जेल के अंदर 76 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव - सेंट्रल जेल में 76 नए मरीज

फर्रुखाबाद स्थित फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में शनिवार को 76 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आई, जिसके बाद जेल के अंदर खलबली मच गई है. वहीं अब जेल में कुल 200 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से अभी कोई डिस्चार्ज नहीं हुआ है.

etv bharat
सेंट्रल जेल फतेहगढ़

By

Published : Sep 26, 2020, 6:55 PM IST

फर्रुखाबादः फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. शनिवार को आई रिपोर्ट में 76 बंदी रक्षक और बंदी कोरोना पॉजिटव पाए गए. वहीं जिले भर में कुल 115 नए मरीज पाए गए, जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 2397 हो गई. वहीं मौत का आंकड़ा भी 38 पहुंच गया है.

फर्रुखाबाद जिले में लगातार कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से आंकड़े हर रोज बढ़ते ही जा रहे हैं. शनिवार को जिले में सर्वाधिक 115 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए. वही केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ में 76 कोरोना वायरस मरीज मिलने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं जनपद में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 542 हो गई है, जिसमें सेन्ट्रल जेल के 76 बंदी रक्षक और बंदी शामिल हैं. अब तक जेल में 200 कैदी और बंदी कोरोना संक्रमित चुके हैं.

जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि जिला जेल में आज 76 कोरोना मरीज मिले हैं, जिसमें बंदी और बंदी रक्षक दोनों ही शामिल हैं. जेल के अंदर एक आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा, जिसमें सभी कैदियों की कोविड जांच करवाई जाएगी. कोरोना वायरस न फैल सके इसके लिए पूरी तरीके से जेल के अंदर तैयारियां कर ली गई हैं.

जेल अधीक्षक एनएस रिजवी ने फोन पर बताया कि आज 76 बंदी रक्षक और बंदी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. अब तक जेल में 200 कैदी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. अभी तक कोई भी मरीज डिस्चार्ज नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details