उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: 7 निरीक्षक व 11 दारोगा के तबादले - 11 sub inspectors transferred in farrukhabad

यूपी के फर्रुखाबाद में एसपी अशोक कुमार मीणा ने 7 निरीक्षक और 11 उपनिरीक्षकों का तबादला किया है. एसपी ने पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक कायमगंज, कायमगंज प्रभारी निरीक्षक को विनय प्रकाश राय को गैर जनपद तबादले के चलते लाइन हाजिर किया है.

एसपी अशोक कुमार मीणा.
एसपी अशोक कुमार मीणा.

By

Published : Mar 10, 2021, 12:53 PM IST

फर्रुखाबाद:यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बीती रात पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने 7 निरीक्षकों के साथ ही 11 उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेर बदल किया है. जिसमे नवाबगंज थानाध्यक्ष पूनम जादौन व कायमगंज कोतवाल विनय प्रकाश राय का नाम भी शामिल है.

एसपी ने पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक कायमगंज, कायमगंज प्रभारी निरीक्षक को विनय प्रकाश राय को गैर जनपद तबादले के चलते लाइन हाजिर किया है. प्रभारी आईजीआरएस उपनिरीक्षक अंकुश राघव को थानाध्यक्ष नवाबगंज बनाया गया है.

थानाध्यक्ष पूनम जादौन को क्राइम ब्रांच भेजा गया है. पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह को आईजीआरएस का प्रभारी बनाया गया है. पुलिस लाइन से निरीक्षक दिवाकर प्रसाद सरोज को निरीक्षक अपराध मोहम्मदाबाद बनाया गया है. पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार को निरीक्षक अपराध कोतवाली कायमगंज बनाया गया है.

पुलिस लाइन से निरीक्षक सचिन कुमार सिंह को प्रभारी यूपी 112, पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक संत प्रकाश को वाचक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वहीं पुलिस लाइन में तैनात दारोगा नरेश कुमार को कोतवाली फर्रुखाबाद, दारोगा रामलखन सरोज को थाना कमालगंज, दारोगा प्रमोद कुमार को थाना मऊदरवाजा, दारोगा देवी प्रसाद गौतम को थाना नवाबगंज, दारोगा शैलेन्द्र सिंह भदौरिया को थाना शमसाबाद, दारोगा रामकृपाल सिंह को थाना राजेपुर, दारोगा अवधेश अवस्थी पीआरओ पुलिस अधीक्षक, दारोगा संदीप सिंह को कोतवाली फतेहगढ़ भेजा गया है. दारोगा कृष्णावतार पाण्डेय को प्रभारी सम्मन सेल बनाया गया है.

इसे भी पढे़ं-बिकरू कांड के फरार 10 आरोपियों के घरों की होगी कुर्की, लगेगा NSA

ABOUT THE AUTHOR

...view details