फर्रुखाबाद:यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बीती रात पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने 7 निरीक्षकों के साथ ही 11 उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेर बदल किया है. जिसमे नवाबगंज थानाध्यक्ष पूनम जादौन व कायमगंज कोतवाल विनय प्रकाश राय का नाम भी शामिल है.
एसपी ने पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक कायमगंज, कायमगंज प्रभारी निरीक्षक को विनय प्रकाश राय को गैर जनपद तबादले के चलते लाइन हाजिर किया है. प्रभारी आईजीआरएस उपनिरीक्षक अंकुश राघव को थानाध्यक्ष नवाबगंज बनाया गया है.
थानाध्यक्ष पूनम जादौन को क्राइम ब्रांच भेजा गया है. पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह को आईजीआरएस का प्रभारी बनाया गया है. पुलिस लाइन से निरीक्षक दिवाकर प्रसाद सरोज को निरीक्षक अपराध मोहम्मदाबाद बनाया गया है. पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार को निरीक्षक अपराध कोतवाली कायमगंज बनाया गया है.