फर्रुखाबादः योगी सरकार गायों की सुरक्षा के लिए चाहे जितने उपाय करने में लगी हो, लेकिन इसके बावजूद भी न तो गायों की दुर्दशा में कमी आ रही है और न ही इनकी होने वाली मौतों में. जिले के कायमगंज स्थित एक गोशाला में शुक्रवार को संदिग्ध हालात में एक और गाय की मौत हो गई. इस गोशाला में अब तक कुल 7 गायों की मौत हो चुकी है. वहीं पशुचिकित्सक इन गायों की मौत की वजह चारे की कमी बता रहे हैं. डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है.
गोशाला में अब तक कुल 7 गायों की मौत
गोशालाओं में बरती जा रही लापरवाही से गोवंशों के मौत का मामला लगातार सामने आ रहा है. जिले के ब्लाॅक कमालगंज क्षेत्र की ग्राम सभा सिंधौली में शासन के आदेश के बाद आवारा गोवंशों के लिए अस्थाई गोशाला का निर्माण कराया गया था.
गोशाला में आवारा गोवंशों को पर्याप्त चारा न मिलने से वह बीमार होते जा रहे हैं, लेकिन इस ओर ग्राम प्रधान से लेकर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान नहीं है. प्रशासन की इस लापरवाही के चलते गोशाला में अब तक सात गायों की मौत हो चुकी हैं.