फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गायत्री धर्मशाला सिवाला कायमगंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन हुआ. जिलाधिकारी के संरक्षण में 61 नव जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थाम लिया. सभी नए जोड़ों ने नए दाम्पत्य जीवन का संकल्प लिया. गायत्री परिवार ने विधि-विधान से सभी जोड़ों का विवाह कराया. जिलाधिकारी ने नव जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर अपना आशीर्वाद दिया.
उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं
61 जोड़ों ने ने थामा एक-दूसरे का हाथ, अतिथियों ने दिया आशीर्वाद - फर्रुखाबाद में हुई 61 जोड़ों की शादी
फर्रुखाबाद में गायत्री धर्मशाला सिवाला कायमगंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ. गायत्री परिवार ने विधि-विधान से सभी जोड़ों का विवाह कराया. जिलाधिकारी ने नव जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर अपना आशीर्वाद दिया.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत प्रति जोड़े पर 51 हजार रुपये व्यय किए जाते हैं. इसमें से 35 हजार रुपये वधु के खाते में दिए जाते हैं. 10 हजार रुपये का सामान और 6 हजार रुपये विवाह आयोजन में खर्च किए जाते हैं. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत भव्य आयोजन कराकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों का विवाह कराया जाता है. वर-वधु खाते में मिली धनराशि का अपने उज्जवल भविष्य के लिए उपयोग करते हैं. जिलाधिकारी ने सभी जोड़ों को नए दाम्पत्य जीवन, उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.