फर्रुखाबाद:जनपद में काम करने वाले ईंट-भट्ठा मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उनके घर पहुंचाया जाएगा. शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन करीब साढ़े पांच हजार भट्ठा मजदूरों को तीन स्पेशल ट्रेनों से बिहार के लिए 22 और 23 जून को रवाना करेगा. डीएम मानवेंद्र सिंह ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
बरसात शुरू होने से पहले ईंट-भट्ठों पर काम बंद हो जाता है. बाहर से आए श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था भट्ठा मालिकों की ओर से की जाती है. इस वर्ष समय-समय पर बारिश होने के कारण अधिकतर ईंट-भट्ठों पर काम बंद हो चुका है. शासन की ओर से 8 जून को जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर इन श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिए कहा गया था. इसके बाद जिला प्रशासन ने ट्रेन से भेजने के लिए सूची तैयार कर ली थी. जिले में ईंट भट्ठों पर काम करने वाले 5,596 मजदूर घर जाने के लिए इच्छुक हैं. इस पर ईंट भट्ठा मालिकों ने उनके जाने के लिए किराया जमा करने की भी स्वीकृति दी है.