उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: रोडवेज बस में 52 यात्री मिले बेटिकट, एआरएम समेत छह अधिकारी निलंबित - dm manvendra singh

यूपी के फर्रुखाबाद में एटा डिपो की बस में चेकिंग के दौरान 52 सवारियां बिना टिकट के यात्रा करती मिलीं. रोडवेज के प्रबंध निदेशक ने फर्रुखाबाद और एटा के एआरएम को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा एक यातायात अधीक्षक और तीन सहायक यातायात निरीक्षकों को भी निलंबित किया गया है.

etv bharat
रोडवेज.

By

Published : Jul 29, 2020, 4:07 PM IST

फर्रुखाबाद:जनपद में एटा डिपो की बस में चेकिंग के दौरान बिना टिकट मिले 52 सवारियों के मामले को गंभीरता से लेते हुए रोडवेज के प्रबंध निदेशक ने फर्रुखाबाद और एटा के एआरएम को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा एक यातायात अधीक्षक और तीन सहायक यातायात निरीक्षकों को भी निलंबित किया गया है. वहीं बस के चालक और परिचालक को बर्खास्त करते हुए दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए हैं.

रोडवेज बस में 52 सवारियां मिलीं बिना टिकट.

रोडवेज की बसों में बगैर टिकट यात्रा करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बसों में यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण काफी यात्रियों की टिकट नहीं बनाई जा रही थी, जिसकी शिकायत शासन से की गई थी. इसके बाद हरदोई मुख्यालय प्रवर्तन दल के यातायात अधीक्षक को चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए. जानकारी के मुताबिक, यातायात अधीक्षक एसएन सचान ने सोमवार को कायमगंज मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान कुछ बसों में तो सब कुछ ठीक मिला, जबकि हजियांपुर के पास एटा डिपो की बस में 52 यात्री बेटिकट सफर करते मिले.

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक निलंबित
रोडवेज के प्रबंध निदेशक ने फर्रुखाबाद और एटा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अंकुर विकास और मदन लाल को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है. दोनों अधिकारियों को लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध कर लिया गया है. इसके अलावा फर्रुखाबाद डिपो के सहायक यातायात निरीक्षक सूरत सहाय, इटावा डिपो के यातायात अधीक्षक अजय कुमार पांडे, एटा डिपो के सहायक यातायात निरीक्षक बेदराम और संजय कुमार को भी निलंबित किया गया है. संबंधित बस के चालक लायक सिंह और परिचालक राहुल कुमार को बर्खास्त कर दोनों के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details