फर्रुखाबाद : बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में हादसे की आहट देते जर्जर भवनों को जल्द ही गिरा दिया जाएगा. इससे ऑपरेशन कायाकल्प का रंग और चटख होगा. बेसिक शिक्षा विभाग ने जिला स्तर पर 42 विद्यालयों में खंडहर भवनों को चिन्हित किया है. इन भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जल्द ही की जाएगी.
फर्रुखाबाद में ध्वस्त होंगे 42 स्कूलों के जर्जर भवन
फर्रुखाबाद में 42 विद्यालयों के ऐसे भवनों को चिन्हित किया गया है, जो खंडहर हो गए हैं. इन भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जल्द ही की जाएगी. इसके लिए नीलामी समिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कोषाधिकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को शामिल किया गया है.
दरअसल जिले में जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण के लिए फाइल जिलाधिकारी के पास अनुमोदन के लिए भेज दी गई है. साथ ही इसके लिए नीलामी समिति का गठन भी कर दिया गया है. अपर मुख्य सचिव ने मई 2020 में आदेश दिया था कि तकनीकी समिति गठन कर जर्जर भवनों को ध्वस्त किया जाए और जो भवन मरम्मत के लायक हैं, उनको ठीक कराया जाए.
डीएम के आदेश पर गठित तकनीकी समिति में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा और सहायक अभियंता लघु सिंचाई को शामिल कर 91 स्कूल भवनों की जांच कराई गई. समिति ने जांच कर 42 स्कूलों के ध्वस्तीकरण के लिए चयन किया है. नीलामी समिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कोषाधिकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को शामिल किया गया है.