उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: बीजेपी विधायक के परिजन समेत मिले 40 कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में 40 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें भोजपुर विधायक की पत्नी, बेटा-बहू समेत मोहम्मदाबाद एसओ, पुलिस लाइन के चार पुलिसकर्मी और राइस मिल के कर्मचारी भी शामिल हैं.

etv bharat
40 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले.

By

Published : Jul 27, 2020, 10:15 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 40 नए मरीज सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि इनमें भोजपुर विधायक की पत्नी, बेटा, बहू समेत मोहम्मदाबाद एसओ, पुलिस लाइन के चार पुलिसकर्मी और राइस मिल के कर्मचारी भी शामिल हैं. इनके मिलने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 430 पहुंच गई है. वहीं जिले में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

बीजेपी विधायक का परिवार कोरोना पॉजिटिव
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. पिछले दिनों भोजपुर और कायमगंज बीजेपी विधायक भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने दोनों के संपर्क में आने वालों के सैंपल लिए थे. इस बार आई जांच रिपोर्ट में भोजपुर विधायक की पत्नी, बेटा-बहू समेत मोहम्मदाबाद एसओ, पुलिस लाइन के चार पुलिसकर्मी और राइस मिल के कर्मचारी भी शामिल हैं. वहीं आजाद नगर निवासी 19 वर्षीय युवक, राइस मिल के आठ लोग, गंगादेवी नगर, जाजपुर बंजारा, अवंतीबाई नगर, हैदरपुर, लोहिया नगर, मौधा, जाजपुर बंजारा में एक-एक शमशाबाद थाना क्षेत्र के मूलचंद निवासी महिला समेत दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

मोहल्ला गाड़ीखाना निवासी 62 वर्षीय महिला, 3 कायमगंज, दो बढ़पुर, 5 फर्रुखाबाद, एक नवाबगंज क्षेत्र से मरीज मिले हैं. संक्रमितों में सबसे अधिक 10 मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के हैं, जबकि दो लोग शमशाबाद ब्लॉक के हैं. इनमें अधिकांश लोग पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.

मरीजों की संख्या पहुंची 430
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 430 पहुंच गई है. इसमें से 11 लोग अपनी जान गवां चुके हैं, जबकि अब तक 304 संक्रमित इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. मिली जानकारी के मुताबिक अभी 115 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं संक्रमित मरीजों के मोहल्ले को सैनिटाइज कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details