फर्रुखाबाद:जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 40 नए मरीज सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि इनमें भोजपुर विधायक की पत्नी, बेटा, बहू समेत मोहम्मदाबाद एसओ, पुलिस लाइन के चार पुलिसकर्मी और राइस मिल के कर्मचारी भी शामिल हैं. इनके मिलने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 430 पहुंच गई है. वहीं जिले में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
बीजेपी विधायक का परिवार कोरोना पॉजिटिव
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. पिछले दिनों भोजपुर और कायमगंज बीजेपी विधायक भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने दोनों के संपर्क में आने वालों के सैंपल लिए थे. इस बार आई जांच रिपोर्ट में भोजपुर विधायक की पत्नी, बेटा-बहू समेत मोहम्मदाबाद एसओ, पुलिस लाइन के चार पुलिसकर्मी और राइस मिल के कर्मचारी भी शामिल हैं. वहीं आजाद नगर निवासी 19 वर्षीय युवक, राइस मिल के आठ लोग, गंगादेवी नगर, जाजपुर बंजारा, अवंतीबाई नगर, हैदरपुर, लोहिया नगर, मौधा, जाजपुर बंजारा में एक-एक शमशाबाद थाना क्षेत्र के मूलचंद निवासी महिला समेत दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.