फर्रुखाबाद: जिले में न्यायालय के आदेश पर 4 माह पहले हुई हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है. 4 माह पहले ग्रामीण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस मामले में मृतक के भाई ने 4 लोगों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर एक मुकदमा दर्ज कराया है. कायमगंज कोतवाली के गांव हजरतपुर निवासी अनिल कुमार ने न्यायालय के आदेश से उसी के गांव के जोगेंद्र सिंह, कुलप सिंह, विकास और प्रेमपाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
फर्रुखाबाद कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ हत्या का मामला - farrukhabad court
फर्रुखाबाद में 4 माह बाद हत्या के मामले में केस दर्ज किया गया है. न्यायालय के आदेश के बाद ये केस दर्ज किया गया है. मृतक ने न्यायालय में हत्या के मुकदमें को लेकर गुहार लगाई थी, जिसके बाद केस दर्ज हुआ है.
न्यायालय के आदेश के बाद दर्ज हुआ केस
मृतक के भाई ने कहा कि उसके भाई सुरेंद्र कि रंजिश के चलते हत्या कर दी गई. 8 दिसंबर 2020 को उसके भाई को पंचायत में समझौता करने के बहाने बुलाया गया लेकिन उसके बाद उनका पता नहीं लगा. खोजबीन करने पर उसी दिन देर शाम में अचेत हालत में वो मिले. उन्होंने टूटे-फूटे शब्दों में आरोपियों का नाम बताया. उन्होंने बताया कि मारपीट करके और गला दबाकर उनको मारने की कोशिश की गई है. उनकी जेब से उनका आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और 30 हजार रुपये भी गायब थे. थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई .पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम तो कराया, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की. इस पर उन्होंने न्यायालय में गुहार लगाई थी, जिसके बाद अब केस दर्ज किया गया है.