फर्रुखाबाद: जनपद के शेखपुर उर्स में दुकानदारों से कश्मीर में मस्जिद निर्माण के लिए चंदा वसूल रहे चार संदिग्ध कश्मीरी युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनसे एलआईयू, इंटेलिजेंस और स्वाॅट टीम अलग-अलग पूछताछ करने में जुटी हुई हैं. इन कश्मीरी युवकों ने पूछताछ में 41 हजार रुपये पेटीएम के माध्यम से ट्रांसफर किए जाने की बात बताई है.
हिरासत में लिए गए चार कश्मीरी युवक . थाना कमालगंज के क्षेत्र शेखपुर में कश्मीर से आए चार युवक कश्मीर में मस्जिद निर्माण के लिए चंदा वसूलते घूम रहे थे. इस दौरान दुकानदारों से उनका विवाद हो गया. किसी ने मामले की सूचना थाना कमालगंज पुलिस को दे दी.
थानाध्यक्ष अंगद सिंह ने मौके पर पहुंच चारों कश्मीरी युवकों को हिरासत में ले लिया. उन्होंने मामले की सूचना एसपी समेत आलाधिकारियों को दी. इन युवकों से स्थानीय पुलिस के अलावा एलआईयू, इंटेलीजेंस अधिकारी अलग-अलग पूछताछ कर रहे हैं. वहीं हिरासत में लिए गए युवकों के पहचान पत्रों की जांच कराई जा रही है.
इन युवकों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने पेटीएम से एक नंबर पर चंदे से एकत्र 41 हजार रुपये ट्रांसफर किए हैं. इसके बाद पुलिस ने चारों के मोबाइल की काल डिटेल खंगालनी शुरू कर दी है. कानपुर रेंज आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवकों से फिलहाल पूछताछ जारी है.
इसे भी पढ़ें:-फर्रुखाबादः सेन्ट्रल जेल में कैदी के पास से मिले 2 मोबाइल, जांच शुरू