उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: भारतीय सेना में शामिल हुए 273 रिक्रूट

फतेहगढ़ स्थित कैंटोनमेंट के करियप्पा ग्राउंड में भारत माता की आन, बान और शान की रक्षा और देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने की शपथ लेते हुए 273 युवा भारतीय सेना में शामिल हो गए.

273 रिक्रूट ने देश सेवा की ली शपथ

By

Published : Jul 2, 2019, 9:46 AM IST

फर्रुखाबाद: देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने की शपथ लेते हुए 273 युवा भारतीय सेना के अंग बन गए. सिखलाई रेजिमेंट सेंटर के करियप्पा ग्राउंड पर ले कर्नल रजत ढाका ने रिक्रूटों को पद की गोपनीयता और राष्ट्रीयता की शपथ दिलाई. उन्होंने सैनिकों से कहा कि वे हर कीमत पर देश की हिफाजत के लिए तत्पर रहें. साथ ही रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास और परंपरा को कायम रखने की सीख भी दी.

फतेहगढ़ स्थित कैंटोनमेंट में युवाओं ने ली शपथ.

देश प्रेम ही सबकुछ

  • सैनिकों ने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने और देश की एकता और अखंडता की रक्षा करने का संकल्प लिया.
  • ले. कर्नल रजत ढाका ने रिक्रूटों की परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली.
  • बैंड की धुन पर परेड जैसे ही सलामी मंच से गुजरी, मौजूद परिजनों ने तालियां बजाकर अपने लाडलों की हौसला अफजाई की.
  • प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्रियाकलापों में अग्रणी रहे रिक्रूटों को पदक देकर सम्मानित किया गया.
  • ले. कर्नल ने नए सैनिकों से रेजिमेंट का गौरव बरकरार रखने का आह्वान करते हुए राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ाया.

युवा खून ने फौज में शामिल होकर जीवन का सर्वश्रेष्ठ निर्णय लिया है. देश का सपूत देश की सीमा की रक्षा करने के लिए जरूरत पड़ी तो सर्वोच्च बलिदान के लिए तैयार रहता है. ले. कर्नल रजत ढाका समेत तमाम सैन्य अधिकारी, जवान और पूर्व सैनिक मौजूद रहे.
-रजत ढाका, ले. कर्नल

ABOUT THE AUTHOR

...view details