फर्रुखाबाद: पहली बार बच्चा होने पर माताओं के लिए जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना चलाई जा रही है. इस योजना में 3 किस्तों में माताओं को 5 हजार की धनराशि मिलती है. अब तक फर्रुखाबाद जनपद की 26 हजार से अधिक माताएं इस योजना का लाभ ले चुकी हैं. जबकि 30 हजार से अधिक माताओं को धनराशि देने की तैयारी है.
बता दें कि पहली बार गर्भवती होने पर महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के तहत तीन किस्तों में 5 हजार का अनुदान दिया जा रहा है. इसके साथ ही जननी सुरक्षा योजना जेएसवाई का लाभ भी प्रसूता को अलग से मिलता है. गर्भवती और उसका आने वाला बच्चा स्वस्थ रहे इसके लिए 1 जनवरी 2017 से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना चलाई जा रही है.