उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में 26 हजार से अधिक माताओं को मिला मातृ वंदना योजना का लाभ - health department

पहली बार गर्भवती होने पर महिलाओं को 3 किस्तों में माताओं को 5 हजार की धनराशि मिलती है. यह धनराशि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत दी जाती है. फर्रुखाबाद जनपद में अब तक 26 हजार से अधिक माताएं इस योजना का लाभ ले चुकी हैं.

मातृ वंदना योजना
मातृ वंदना योजना

By

Published : Jan 21, 2021, 12:12 PM IST

फर्रुखाबाद: पहली बार बच्चा होने पर माताओं के लिए जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना चलाई जा रही है. इस योजना में 3 किस्तों में माताओं को 5 हजार की धनराशि मिलती है. अब तक फर्रुखाबाद जनपद की 26 हजार से अधिक माताएं इस योजना का लाभ ले चुकी हैं. जबकि 30 हजार से अधिक माताओं को धनराशि देने की तैयारी है.

बता दें कि पहली बार गर्भवती होने पर महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के तहत तीन किस्तों में 5 हजार का अनुदान दिया जा रहा है. इसके साथ ही जननी सुरक्षा योजना जेएसवाई का लाभ भी प्रसूता को अलग से मिलता है. गर्भवती और उसका आने वाला बच्चा स्वस्थ रहे इसके लिए 1 जनवरी 2017 से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना चलाई जा रही है.

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 5 हजार का अनुदान दिया जाता है. पहली बार गर्भवती महिला को ही लाभ मिलेगा. 5 हजार का अनुदान राशि तीन किस्तों में संबंधित बैंक खाते में भेजी जाती है.

अपर मुख्य चिकित्सा चिकित्सा अधिकारी डॉ. दलजीत सिंह ने बताया कि जनपद में 26745 माताओं को 10 करोड़ 40 लाख 50 हजार का भुगतान किया जा चुका है. शेष को भुगतान देने की कार्रवाई की जा रही है. 30 हजार से अधिक माताओं ने पहली बार बच्चे को जन्म दिया है. उन्होंने बताया कि तीन किस्तों में पहले 1 हजार रुपये और दूसरी व तीसरी इसमें दो-दो हजार मिलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details