फर्रुखाबादः जिले में 25 कैदियों को केंद्रीय कारागार से रिहा किया गया है. गांधी जयंती के उपलक्ष्य में बंदियों को रिहा किए जाने की नीति के तहत कैदियों को रिहा किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से 57 बंदियों रिहाई का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था. शेष बंदियों को शीघ्र रिहा किया जाएगा. इनमें से 7 को विगत सप्ताह की रिहा किया जा चुका है.
दया याचिका के आधार पर समय पूर्व न्याय की नीति के तहत जेल में निरूद्ध दोष सिद्ध कैदियों को राज्यपाल के अनुमोदन के बाद 25 बंदियों को केंद्रीय कारागार से रिहा कर दिया गया. वरिष्ठ अधीक्षक पुलिस प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि 57 बंदियों की रिहाई के आदेश प्राप्त हो चुके हैं. इनमें से 7 बंदियों को विगत सप्ताह ही रिहा किया जा चुका है. शुक्रवार को 25 बंदियों की रिहाई की गई है.