उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद जिला कारागार में 20 कैदी कोरोना संक्रमित - फर्रुखाबाद में कैदी संक्रमित

यूपी के फर्रुखाबाद जिला कारागर में शनिवार को 20 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है.

etv bharat
कारागार के कैदी संक्रमित.

By

Published : May 9, 2021, 1:31 PM IST

फर्रुखाबाद: जनपद में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना ने अब जिला कारागार में भी दस्तक दे दी है. शनिवार को कारागार के 20 कैदी कोरोना संक्रमित निकले. जिसमें जेल का रसोईयां भी शामिल है.

शनिवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक, जिला जेल में 20 कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसमें 18 पुरुष और एक गर्भवती महिला शामिल हैं. महिला को इलाज के लिए सैफर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जहां उसने एक पुत्र को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों जच्चा और बच्चा स्वस्थ हैं. साथ ही इनमें से ज्यादातर बंदी रसोईं घर में काम करते है, जिससे अन्य कैदियों में भी संक्रमण की आशंका बढ़ गई है.

जेल अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि बंदियों की शत-प्रतिशत टेस्टिंग के लिए सीएमओ व जिला अधिकारी को पत्र लिखा गया है. जिला जेल के नियमित चिकित्सक डॉ. विजय अनुरागी के लंबे अवकाश पर चले जाने के चलते केंद्रीय कारागार में डॉ. नीरज कुमार के पास अतिरिक्त चार्ज है. जिला जेल में किसी चिकित्सक की नियुक्ति किए जाने की भी मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details