उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: अपने ही बाल खा जाती थी 15 साल की बच्ची, पेट से निकला दो किलो बाल - फर्रुखाबाद खबर

यूपी के फर्रुखाबाद में महज 15 वर्ष की किशोरी बचपन से अपने बाल खा रही थी, जिससे बच्ची को पेट में समस्या होने लगी. इसके बाद लोहिया अस्पताल में डॉ. इमरान अली ने बच्ची के पेट से लगभग दो किलो बालों का गुच्छा निकालकर उसकी जान बचाई.

etv bharat
अपने ही बाल खा जाती थी 15 साल की बच्ची.

By

Published : Mar 4, 2020, 10:48 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. यहां 15 वर्षीय बच्ची के पेट से डॉक्टरों ने लगभग दो किलो बालों का गुच्छा निकालकर उसकी जान बचाई. बताया जा रहा है कि इस बच्ची को अपने ही बाल खाने की आदत थी. पिछले कुछ महीनों से बच्ची लगातार पेट दर्द को लेकर परेशान थी. हालांकि, अब बच्ची की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

तहसील कायमगंज के गांव मई रसीदपुर निवासी सुनील कुमार की 15 वर्षीय बेटी शिवानी को कुछ दिनों से पेट दर्द की शिकायत थी. बीते दिनों सुनील कुमार ने बेटी को लोहिया अस्पताल में डॉ. इमरान अली को दिखाया. डॉ. इमरान अली ने शिवानी का चेकअप करने के बाद जांचें करवाईं तो तो पता चला कि उसके पेट में बालों का गुच्छा है.

5 साल की उम्र से लगी बाल खाने की आदत
परिजनों के मुताबिक, शिवानी को पांच साल की उम्र से बाल खाने की आदत लगी. वह कभी-कभी उल्टी भी करती थी. झोलाछाप डाॅक्टरों ने इसे पेट का इंफेक्शन समझकर दर्द की दवा दे दी, लेकिन पिछले कुछ ही समय में बच्चे का पेट इतना बढ़ गया कि जिला अस्पताल आकर डॉक्टर को दिखाया. इसके बाद जांच के दौरान पेट में बालों का गुच्छा होने की पुष्टि हुई.

इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबाद: फर्जी कागजात लगाकर फौज में नौकरी करने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार

दो घंटे चला ऑपरेशन
जिला अस्पताल के डॉ. इमरान ने जब शिवानी की जांच कि तो उन्हें पेट में बालों का गुच्छा होने के बारे में पता लगा, जिसके बाद उसकी सर्जरी की गई. ये ऑपरेशन करीब दो घंटे तक चला. इस दौरान शिवानी के पेट से करीब दो किलो बालों का गुच्छा निकाला गया. पेट में सिर्फ बाल थे, जो उसकी आंतों में भी जा रहे थे.

बाल खाने की आदत को रपुंजल सिंड्रोम कहते हैं. शिवानी बचपन से ही अपने बाल खा रही थी. ऑपरेशन करके बाल निकाल दिए गए हैं. फिलहाल उसकी स्थिति समान्य है, लेकिन हालत में सुधार के लिए अभी दो से चार दिन का समय लगेगा.
डॉ. इमरान अली, सर्जन, लोहिया अस्पतालफर्रुखाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details