फर्रुखाबाद: जिले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. यहां 15 वर्षीय बच्ची के पेट से डॉक्टरों ने लगभग दो किलो बालों का गुच्छा निकालकर उसकी जान बचाई. बताया जा रहा है कि इस बच्ची को अपने ही बाल खाने की आदत थी. पिछले कुछ महीनों से बच्ची लगातार पेट दर्द को लेकर परेशान थी. हालांकि, अब बच्ची की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
तहसील कायमगंज के गांव मई रसीदपुर निवासी सुनील कुमार की 15 वर्षीय बेटी शिवानी को कुछ दिनों से पेट दर्द की शिकायत थी. बीते दिनों सुनील कुमार ने बेटी को लोहिया अस्पताल में डॉ. इमरान अली को दिखाया. डॉ. इमरान अली ने शिवानी का चेकअप करने के बाद जांचें करवाईं तो तो पता चला कि उसके पेट में बालों का गुच्छा है.
5 साल की उम्र से लगी बाल खाने की आदत
परिजनों के मुताबिक, शिवानी को पांच साल की उम्र से बाल खाने की आदत लगी. वह कभी-कभी उल्टी भी करती थी. झोलाछाप डाॅक्टरों ने इसे पेट का इंफेक्शन समझकर दर्द की दवा दे दी, लेकिन पिछले कुछ ही समय में बच्चे का पेट इतना बढ़ गया कि जिला अस्पताल आकर डॉक्टर को दिखाया. इसके बाद जांच के दौरान पेट में बालों का गुच्छा होने की पुष्टि हुई.