फर्रुखाबाद: पुलिस लाइन में शुक्रवार को परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान 186 रिक्रूटों को पुलिस के बेड़े में शामिल कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत समारोह परेड की सलामी ली. उन्होंने रिक्रूट आराक्षियों को पुलिस विभाग में उनके कर्तव्यों और दायित्वों का बोध करते हुए सेवा की शपथ दिलाई. इस दौरान अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित रहे.
पुलिस बेड़े में 186 नए रिक्रूट शामिल - पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा
फर्रुखाबाद जिले में पुलिस लाइन में परेड का आयोजन कर 186 रिक्रूटों को पुलिस बेड़े में शामिल कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक द्वारा आरक्षियों को दीक्षांत समारोह परेड की सलामी ली गई. इस दौरान उन्हें ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई.
पुलिस बेड़े में 186 नए जवान शामिल.
इसे भी पढ़ें:15 साल से इस स्वास्थ्य केन्द्र में नहीं हुई कर्मचारी की तैनाती, पंखे और स्विच उखाड़ ले गए ग्रामीण
सभी आरक्षी सिपाहियों की थानों पर तैनाती कर दी गई है. पुलिस के जवानों को 6 महीने की ट्रेनिंग में आईपीसी-सीआरपीसी जैसी धाराओं के साथ अन्य जानकारियां भी दी गई. इन जवानों को डिजिटल क्षेत्र की भी जानकारी दी गई, जिसमें पासपोर्ट व ऑनलाइन व्यवस्थाएं शामिल हैं.