उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः 44 माह से लापता सिपाही की मौत, बिना ड्यूटी मिला 17 लाख वेतन - फर्रुखाबाद खबर

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद पुलिस लाइन से 4 अप्रैल 2016 को जहानगंज थाने पर तबादले पर भेजा गया सिपाही साढ़े तीन वर्ष तक लापता रहा. पुलिस विभाग ने सिपाही को इस कार्यकाल में बिना ड्यूटी के 17 लाख 22 हजार वेतन भुगतान कर दिया. शुक्रवार को सिपाही की बीमारी से मौत की खबर आई तो अधिकारियों के होश उड़ गए.

etv bharat
44 माह से लापता सिपाही को मिलता रहा वेतन.

By

Published : Dec 19, 2019, 12:52 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले में 4 अप्रैल 2016 को पुलिस लाइन से जहानगंज थाने में तबादले पर भेजा गया सिपाही 44 माह तक लापता रहा. पुलिस विभाग ने तीन साल से अधिक समय बिना ड्यूटी करे गायब रहे इस सिपाही को 17 लाख 22 हजार रुपये का वेतन भुगतान कर दिया. इसके बाद अब सिपाही की बीमारी से मौत की खबर आई तो अधिकारियों के होश उड़ गए. पुलिस लाइन के जीडी कार्यालय, कैश पटल व अकाउंट शाखा में अफरा-तफरी मची हुई है.

44 माह से लापता सिपाही को मिलता रहा वेतन.

44 माह से लापता सिपाही को मिलता रहा वेतन

  • कानपुर देहात के कपूरपुर निवासी सिपाही नरेश सिंह 15 मई 1995 को पुलिस में सिपाही के पद भर्ती हुआ था.
  • सिपाही की पहली तैनाती कन्नौज में हुई थी.
  • वह आगरा, औरैया के बाद फतेहगढ़ तबादले पर आए थे.
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खोले गए खाते में सिपाही का पता बूरामऊ शिवराजपुर लिखा हुआ है.
  • पुलिस लाइन से 4 अप्रैल को नरेश सिंह समेत 29 सिपाहियों की अलग-अलग थानों में तैनाती की गई थी.
  • नरेश ने जहानगंज थाने में ड्यूटी ज्वाइन करने की वजाय वह गैर हाजिर हो गया.
  • 44 माह से सिपाही के खाते से वेतन निकाला जाता रहा.
  • इसके बाद अब सिपाही की बीमारी से मौत की खबर आई तो अधिकारियों के होश उड़ गए.

बता दें कि सिपाही की मृत्यु से तीन दिन पूर्व यानी 10 दिसंबर को कन्नौज की एसबीआई शाखा से 30,000 रुपये निकाले गए. इस समय सिपाही के खाते में 30 हजार रुपये है.

इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: कड़ाके की ठंड के चलते 21 दिसंबर तक स्कूल बंद, डीएम ने दिए आदेश

मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ.अनिल कुमार मिश्र, एसपी, फर्रुखाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details