फर्रुखाबादः धांधली कर शिक्षक की नौकरी पाये 15 फर्जी शिक्षकों पर कोर्ट की गाज गिरेगी. इसके साथ ही इनपर मुकदमा भी दर्ज किया जायेगा. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के साल 2005 की फर्जी डिग्री से नौकरी करने वाले 15 शिक्षकों को हाईकोर्ट के आदेश पर बीएसए ने बर्खास्त कर दिया. संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को उनके खिलाफ संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के निद्रेश दिये हैं.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रुखाबाद फर्जी शिक्षकों पर गिरेजी HC की गाज
दरअसल, एसआईटी जांच में पता चला था कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री से जिले में 55 शिक्षकों ने नौकरी पायी थी. इसी आधार पर करीब 1 साल पहले 38 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया था. दूसरे शिक्षक हाईकोर्ट चले गये थे. बीते दिनों हाईकोर्ट ने इनकी रिट खारिज करते हुए सरकार के पक्ष में फैसला सुनाकर फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त करने के आदेश दिये थे.
बीएसए लालजी यादव 15 शिक्षकों को बर्खास्त करते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों को रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं. 2 शिक्षकों को बर्खास्त न किये जाने पर बीएसए लालजी यादव ने बताया कि कुछ कागजी कार्रवाई रह गयी हैं.