फर्रुखाबादः जिले के थाना मऊदरवाजा में स्थित सिपाही आवास में अपने चाचा के घर रह रही एक 14 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई.
नाबालिग ने लगाई फांसी
- मामला जिले के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र स्थित सिपाही आवास का है.
- यहां सिपाही रीना फतेहगढ़ में सिपाही पद पर तैनात हैं.
- रीना का दो वर्षीय बच्चा था, जिसकी देखभाल के लिए उसने 14 वर्षीय रिशु को बुला रखा था.
- रिशु बीते 1 वर्ष से अपने चाचा अभिनव के यहां रह रही थी.
- सोमवार को रीना ड्यूटी पर गई थी और अभिनव अपने दोस्त अमित के साथ बाजार चले गया था.
- शाम में पड़ोस में रहने वाली शिल्पी और अन्य महिलाओं ने रीना के बच्चे के रोने की आवाज काफी देर तक सुनी.
- शिल्पी ने जाल के माध्यम से कुंडी खोल कर अंदर गई और उसने रिशु का शव दुपट्टे से लटका हुआ देखा.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.