फर्रुखाबाद: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 137 नये मामले सामने आए हैं, जिले में अब तक कोरोना के कुल 7,107 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से कुल एक्टिव केस की संख्या 1,598 है. अब तक जिले में 5,394 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं.
फर्रुखाबाद: 24 घंटे में कोरोना के 137 नये मामले, 4 मरीजों की मौत - farrukhabad corona cases
फर्रुखाबाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना के 137 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 4 मरीजों की मौत हो गई.
फर्रुखाबाद में 137 नए कोरोना के मामले
जिले में अब तक 115 कोरोना मरीजों की मौत
बीते 24 घंटे में जिले में 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 115 पहुंच गया है.