उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः राशन कोटेदारों के खिलाफ घटतौली और कालाबजारी में एफआईआर दर्ज - गरीबों के लिए निःशुल्क चावल

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में निशुल्क चावल के वितरण के दौरान कोटेदारों की मनमानी की शिकायत लगातार मिल रही थी. मामले की जानकारी के बाद जिला आपूर्ति अधिकारी ने दुकानों को सीज कर दिया. साथ ही डीएम ने 13 कोटेदारों को निलंबित भी कर दिया है.

free rice distribution.
कोटेदारों के खिलाफ घटतौली और कालाबजारी.

By

Published : Apr 21, 2020, 8:27 PM IST

फर्रुखाबादः लॉकडाउन के दौरान प्रशासन को प्रति यूनिट पांच किलो निशुल्क चावल मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन सरकार की इस मंशा पर कुछ कोटेदार पानी फेरने में लगे हुए हैं. दरअसल जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र में जिलापूर्ति अधिकारी को कार्डधारकों को चावल न देने व राशन की दुकान न खोलने की शिकायतें लगातार मिल रही थी. मौके पर पहुंचे जिला आपूर्ति अधिकारी ने दुकानों को सीज कर दिया.

5 किलो चावल में 1 किलो चावल कम
जिले के थाना शमशाबाद क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों से जिला आपूर्ति अधिकारी को कार्डधारकों को चावल न देने व राशन की दुकान न खोलने की शिकायतें लगातार मिल रही थी. इतना ही नहीं थाना नवाबगंज क्षेत्र के अठसैनी गांव में घटतौली की शिकायत भी सामने आई हैं. ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे अधिकारी ने जब दूसरे कांटे पर राशन तौल कर देखा तो 5 किलो चावल में से 1 किलो चावल कम पाया गया. इसके बाद जिला आपूर्ति अधिकारी ने दुकान सीज कर डीएम को मामले की रिपोर्ट भेजी. इसके अलावा कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा था.

13 कोटेदारों को किया गया निलंबित
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि घटतौली व कालाबजारी की कई शिकायतें लगातार आ रही हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए 13 कोटेदारों को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया. वहीं डीएम ने कहा कि अगर आगे भी इस प्रकार की शिकायतें मिली तो जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details