उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के ट्रैक्टर परेड को लेकर प्रशासन अलर्ट, 13 मजिस्ट्रेट तैनात - किसानों का ट्रैक्टर मार्च

कृषि कानून के विरोध में आगामी 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों के ट्रैक्टर मार्च का एलान किया है. वहीं इसको लेकर फर्रुखाबाद प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट हो गया है.

ट्रैक्टर परेड को लेकर प्रशासन अलर्ट.
ट्रैक्टर परेड को लेकर प्रशासन अलर्ट.

By

Published : Jan 24, 2021, 11:01 AM IST

फर्रुखाबाद : केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों के ट्रैक्टर मार्च के मद्देनजर फर्रुखाबाद प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है. इसके 3 जोन बनाकर 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं. साथ ही एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है. नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य ने बताया कि वह स्वयं सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के तौर पर पूरे जिले में सक्रिय रहेंगे. इसके अलावा तीनों एसडीएम को उनके कार्यक्षेत्र के लिए जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है.

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अधिशासी अभियंता सिंचाई सुनील कुमार सिंह, शहर कोतवाली में तहसीलदार सदर राजू कुमार, थाना मऊदरवाजा में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एनपी सिंह, जहानगंज में डीएसओ जीवेश मौर्य, मोहम्मदाबाद में वीडियो राजबहादुर, कमालगंज में बीडीओ राजेश बघेल, कायमगंज में तहसीलदार प्रदीप कुमार, कंपिल में संतोष कुमार कुशवाहा, शमशाबाद में अधिशासी अभियंता पी डब्ल्यूडी आदित्य कुमार, नवाबगंज में जिला कृषि अधिकारी डॉ. आरके सिंह, मेरापुर में आलू विकास अधिकारी आरएन वर्मा, अमृतपुर में तहसीलदार भूपाल सिंह और थाना राजेपुर क्षेत्र में बीडीओ श्रीप्रकाश उपाध्याय को सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात किया है. यह लोग अपने क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के जिम्मेदार होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details