फर्रुखाबाद:जिले में एक पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत के बाद एसपी, एएसपी, सीओ सिटी व शहर कोतवाल ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. अब कोतवाली के 110 पुलिसकर्मियों सहित दीवान के संपर्क में रहे लोगों की सूची तैयार कर सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है.
एसपी-एएसपी समेत सीओ होम क्वारंटाइन
फर्रुखाबाद शहर कोतवाली में तैनात एक दीवान की सोमवार को मौत हो गई थी. मंगलवार दोपहर मृतक दीवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ व कोतवाली प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने खुद को होम क्वारंटाइन लिया है. बुधवार को दीवान की कांटेक्ट में आए हुए 110 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजा गया.