उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद जेल से 11 कैदियों को मिली 90 दिनों की पैरोल - coronavirus farrukhabad

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए फर्रुखाबाद जेल में बंद 11 कैदियों को रिहाई मिल गई. इन कैदियों को 90 दिनों की पैरोल पर छोड़ा गया.

11 कैदियों को मिली 90 दिनों की पैरोल
11 कैदियों को मिली 90 दिनों की पैरोल

By

Published : May 21, 2021, 12:40 PM IST

फर्रुखाबाद: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए फर्रुखाबाद जेल में समाजिक दूरी बरकरार रखने के मद्देनजर जेल में बंद 11 कैदियों को रिहाई मिल गई. शासन के आदेश के बाद इन कैदियों को 90 दिनों की पैरोल पर छोड़ा गया है.

7 साल से कम सजा वाले कैदियों को किया रिहा

उत्तर प्रदेश के जेलों में कोरोना संक्रमण फैलने पर हाईकोर्ट ने सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदियों को पैरोल पर छोड़ने का निर्देश दिया था. इसके तहत शासन की ओर से 7 साल से कम सजा वाले आरोपों में विचाराधीन बंदियों को पैरोल पर छोड़ने का निर्णय लिया गया. इसी क्रम में फर्रुखाबाद जेल में बंद 11 बंदियों को 90 दिनों की पैरोल पर रिहा कर दिया गया. बता दें कि जिला जेल के 89 पुरुष और एक महिला बंदी को सूचीबद्ध किया गया था.

इसे भी पढ़ें- UP में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस होंगी शुरू, जारी हुआ आदेश

9 मई को 74 कैदियों को किया गया था रिहा

इसके पहले बंदियों के आवेदन के आधार पर बीते 7 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग से सीजीएम ने सुनवाई पूर्ण कर ली थी. 9 मई को 74 बंदियों को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया था. इसके बाद 11 कैदियों को रिहा किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details