फर्रुखाबाद: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए फर्रुखाबाद जेल में समाजिक दूरी बरकरार रखने के मद्देनजर जेल में बंद 11 कैदियों को रिहाई मिल गई. शासन के आदेश के बाद इन कैदियों को 90 दिनों की पैरोल पर छोड़ा गया है.
7 साल से कम सजा वाले कैदियों को किया रिहा
उत्तर प्रदेश के जेलों में कोरोना संक्रमण फैलने पर हाईकोर्ट ने सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदियों को पैरोल पर छोड़ने का निर्देश दिया था. इसके तहत शासन की ओर से 7 साल से कम सजा वाले आरोपों में विचाराधीन बंदियों को पैरोल पर छोड़ने का निर्णय लिया गया. इसी क्रम में फर्रुखाबाद जेल में बंद 11 बंदियों को 90 दिनों की पैरोल पर रिहा कर दिया गया. बता दें कि जिला जेल के 89 पुरुष और एक महिला बंदी को सूचीबद्ध किया गया था.