फर्रुखाबाद: जैसे-जैसे चुनाव करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे अधिकारी और कर्मचारी अपनी तैयारियों में जुटते जा रहे हैं. शासन की ओर से ब्लॉक प्रमुखों के लिए पदों के आवंटन की सूचना के अनुसार फर्रुखाबाद के 7 पदों में से 3 पद अनारक्षित रखने के निर्देश हैं. जबकि एक-एक पद अनुसूचित जाति महिला, पिछड़ा वर्ग महिला, पिछड़ा वर्ग और अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित किया गया है. इस प्रकार 7 में से कुल 3 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. उप निदेशक पंचायती राज अभय कुमार शाही ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख पदों का आरक्षण अब ग्राम प्रधान और सदस्य जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत में ग्राम पंचायत पदों के साथ आरक्षण किया जाएगा.
फर्रुखाबाद पंचायत चुनाव में एक ब्लॉक पिछड़ा वर्ग महिला के लिए होगा आरक्षित
अभी तक पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है. लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, जिलों में सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. यूपी के फर्रुखाबाद में शासन की ओर से ब्लॉक प्रमुखों के लिए पदों के आवंटन की सूचना के अनुसार जिले के 7 पदों में से 3 पद अनारक्षित रखने के निर्देश हैं. जबकि एक-एक पद अनुसूचित जाति महिला, पिछड़ा वर्ग महिला, पिछड़ा वर्ग और अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित किया गया है.
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों के आरक्षण के लिए भी शासन की ओर से पदों का आवंटन कर दिया गया है. इसके अनुसार फर्रुखाबाद की कुल 594 ग्राम पंचायतों में से 36 पद अनुसूचित जाति महिला और 68 पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 56 और पिछड़ा वर्ग के लिए 105 पद आरक्षित हैं. वहीं 108 पद अनारक्षित महिलाओं के लिए रखे गए हैं. कुल 221 ग्राम पंचायतें अनारक्षित रहेंगी. हालांकि अभी इन पदों का ब्लॉक वार आवंटन किया जाना बाकी है. शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्यों का आरक्षण फर्रुखाबाद को इकाई मानकर किया जाएगा.
किसी पद भी पद के आरक्षण के लिए संबंधित इकाई में सम्मिलित पदों में से सभी पदों को पहले अनुसूचित जाति की जनसंख्या प्रतिशत के घटते क्रम व्यवस्थित किया जाएगा. इसके बाद वर्ष 1995 से 2015 तक कभी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित न रहने वाली ग्राम पंचायतों में आवंटन के अनुसार पहले अनुसूचित जाति महिला और बाद में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया जाएगा. यदि पदों की संख्या फिर भी रिक्त रह जाती है तो वर्ष 2015 में इसी वर्ग के लिए आरक्षित क्षेत्रों को छोड़कर ऊपर से आवंटन किया जाएगा. इसके बाद शेष बचे पदों को पिछड़ा वर्ग के लिए जनसंख्या के प्रतिशत के घटते क्रम में इसी प्रकार आरक्षित किया जाएगा. सभी क्षेत्रों को समान जनसंख्या, कुल जनसंख्या में अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या के क्रम में व्यवस्थित कर उपरोक्त से अनारक्षित महिलाओं के लिए पदों का आरक्षण दिया जाएगा.