इटावा: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनावों की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में चल रही हैं. इसी क्रम में आगरा खंड स्नातक व शिक्षक चुनाव के संबंध में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम श्रुति सिंह ने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन का अपना अलग पैटर्न होता है, उसी आधार पर चुनाव कराया जाता है. उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर पानी, रैंप, प्रकाश आदि की व्यवस्था का निरीक्षण कर सूचना उपलब्ध करा दें. उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लगे अधिकारी और कर्मचारी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ चुनाव कराएं. इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये क्योंकि यह काम बहुत ही संवेदनशील होता है. इसको गंभीरता से लें. मतदान के समय किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े.
डीएम ने सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट से कहा कि 30 नवंबर को मतदान के लिए पार्टियां विकास भवन से रवाना होंगी. उन्होंने कहा कि एक दिसंबर को मतदान के दिन मतदान कार्मिक कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पूर्णतया पालन सुनिश्चित करेंगे. कोई भी अधिकारी और कर्मचारी बिना मास्क, बिना सैनिटाइजर का प्रयोग किए निर्वाचन नहीं कराएगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाये.