उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - इटावा में अपराध

यूपी के इटावा में एक व्यक्ति की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का कहना है कि पुलिस मामली की छानबीन कर रही है.

युवक की चाकू से गोदकर हत्या
युवक की चाकू से गोदकर हत्या

By

Published : Dec 10, 2020, 9:52 PM IST

इटावाःबकेवर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की बेरहमी से चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी. हत्यारों ने व्यक्ति से सोने की चेन, अंगूठी व नगदी छीनकर फरार हो गये. आरोपियों ने हत्या करने के बाद शव को बाइक के साथ सड़क पर फेंक दिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है.

नासिक में नौकरी करता था युवक
बकेवर थाना क्षेत्र के मोहल्ला किदवईनगर में आनंद कुमार पाल उर्फ बबलू (38) अपने परिवार के साथ रहते थे. वह नासिक में एक कंपनी में नौकरी करते थे. गत महीने 26 नवंबर को वह शादी में शरीक होने के लिए घर आए थे. बुधवार शाम करीब तीन बजे वह पत्नी सुनीता के साथ बाइक से सुनवर्षा गांव पहुंचे

चेन और अंगूठी गायब
आनंद अपने मौसेरे ससुर की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए सुनवर्षा गांव गए थे. बताया जा रहा है कि वर-वधु की जयमाला पड़ने तक वह शादी में रहे थे. इसके बाद वह पत्नी को वही शादी समारोह मे छोड़कर लापता हो गए. तड़के किसी ने उनकी चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी. हत्यारे आनंद से एक चेन, दो अंगूठी छीनकर फरार हो गए.

ग्रामीणों ने दी सूचना
गुरुवार सुबह जब लोगों ने गांव के बाहर लाश को पड़ देखा तो गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह, सीओ भरथना चन्द्रपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले की जांच में जुट गई है.

मौके से पकड़ा गया एक व्यक्ति
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि व्यक्ति की हत्या की मामले की छानबीन की जा रही है. मौके से पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. सम्भवतः हत्या कमरे के अंदर ही पकड़े गए युवक ने फावड़े से प्रहार कर की गई है. कमरे में खून पड़ा मिला है. कपड़ों पर भी खून के निशान हैं.

शराब पीने के बाद हुआ झगड़ा
थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह से जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि पकड़े गए और मृतक दोनों शादी कार्यक्रम से रात को शराब पीने के लिए यहां आये थे. दोनों कमरे में शराब पी रहे थे. इस दौरान दोनों में शराब पीने के बाद झगड़ा हुआ. जिसमें पकड़े गए युवक ने उसकी मार पीट कर हत्या कर दी. शव को कमरे से खींचकर बाहर सड़क पर डाल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details