इटावा: जिले के प्राइवेट अस्पतालों में चल रहे काले कारनामे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. शहर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराने आए युवक की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई. युवक थाना फ्रेंड्स कॉलोनी अंतर्गत मां शारदा क्लीनिक में पथरी का इलाज कराने गया था.
इटावा: अवैध रूप से चल रहे अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान युवक की मौत - hospitals in etah
यूपी के इटावा में अवैध रूप से चल रहे एक अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मामला संज्ञान में आने पर सीएमओ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
![इटावा: अवैध रूप से चल रहे अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान युवक की मौत etawah crime news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7327285-880-7327285-1590306941731.jpg)
अस्पताल में डॉक्टर ने उसको ऑपरेशन के लिए कहा और ऑपरेशन के दौरान एक ही पित्त की थैली का दो बार ऑपरेशन कर दिया, जिससे युवक की मौत हो गई.
जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल के कर्मचारी उसके शव को अस्पताल के बाहर रखकर फरार हो गए. लोगों ने यह बताया कि अस्पताल अवैध रूप से चल रहा था और मानकों के अनुरूप भी नहीं था.
एक जगह का दो बार ऑपेरशन करने की वजह से हुई मौत
मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके ही गांव के एक युवक ने वहां पर ऑपरेशन कराने के लिए कहा. डॉक्टर ने मोटी रकम लेकर युवक की पित्त की थैली का दो बार ऑपरेशन कर दिया, जिससे युवक की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि आरोपी डॉ. एके शाक्य जिला अस्पताल में कार्यरत है. युवक की मौत के बाद से ही लगातार उनका फोन स्विच ऑफ जा रहा है और हॉस्पिटल में भी ताला लगा हुआ है.
अवैध रूप से चल रहा था अस्पताल
सीएमओ डॉ. एनएस तोमर ने बताया कि यह अस्पताल अवैध रूप से चल रहा था, उसका रजिस्ट्रेशन भी नहीं था. डॉ. एके शाक्य जिला अस्पताल में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात है. मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.