इटावा : जिले में एक व्यक्ति यमराज बनकर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर रहे लोगों को सुरक्षित यात्रा करने का सबक दे रहे हैं. पुलिस विभाग का यह अभियान वाहन स्वामियों को बेहद पसन्द भी आ रहा है. वाहन स्वामी पूरे नियम-कानून के साथ अपने वाहन को सड़क पर चलाने की शपथ ले रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि इस अभियान के जरिए वाहन स्वामियों को ट्रैफिक नियमों को फॉलो कराना हमारा मकसद है.
SSP के निवेदन पर इटावा की सड़कों पर उतरे 'यमराज' - इटावा न्यूज
इटावा की सड़कों पर अब 'यमराज' घूम-घूमकर वाहन स्वमियों को अपने वाहन से सुरक्षित यात्रा करने का सबक सिखा रहे हैं. एसएसपी अशोक त्रिपाठी के कहने पर यह अभियान चलाया जा रहा है.
इटावा की सड़कों पर अब यमराज जी घूम-घूम कर वाहन स्वमियों को अपने वाहन से सुरक्षित यात्रा करने का सबक सिखा रहे हैं. एसएसपी अशोक त्रिपाठी के कहने पर यह अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षित वाहन चलाने के लिए पुलिस विभाग का यह अभियान वाहन स्वामियों को बेहद पसन्द भी आ रहा है.
वाहन स्वामी पूरे नियम-कानून के साथ अपने वाहन को सड़क पर चलाने की शपथ ले रहे हैं. इस अभियान के तहत दो बाइकसवारों को हेलमेट भी फ्री दिया जा रहा है और उन्हें समझाया जा रही है कि उनका जीवन उनके परिवार के लिए कितना महत्वपूर्ण है. इस अभियान पर पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभियान के माध्यम से वाहन स्वामियों को सिर्फ ट्रैफिक रूल्स फॉलो कराना उनका मकसद है.