उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर बेरोजगारी के खिलाफ किया प्रदर्शन - protest by lighting candles

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए कैंडल जलाया. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर जिले के शास्त्री चौराहे पर कैंडल जलाकर कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी को लेकर सरकार के प्रति विरोध दर्ज कराया.

बेरोजगारी को लेकर जलाया कैंडल.
बेरोजगारी को लेकर जलाया कैंडल.

By

Published : Sep 10, 2020, 8:12 AM IST

इटावा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट कर बेरोजगारों के समर्थन में कैंडल जलाने का आह्वान किया था. वहीं उनके इस आह्वान पर लोगों ने रात 9 बजे 9 मिनट के लिए कैंडल जलाकर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकारों के खिलाफ बेरोजगारी बढ़ने का विरोध जताया.

इटावा में बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान का असर देखने को मिला. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौराहे पर अपना मुख्य कार्यक्रम रखा. यहां सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. उन्होंने कैंडल जलाकर केंद्र और प्रदेश की सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भी बेरोजगारी को मुद्दा मानकर विरोध प्रदर्शन किया.

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के साथ ही कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे. समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शास्त्री चौराहे पर पहुंचे. वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शास्त्री चौराहे पर पहुंचे. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने यहां पर कैंडल जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या: राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से जालसाजी कर निकाले गए लाखों रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details