इटावा:बसरेहर में राशन डीलर चुनाव में धांधली के विरोध में अनेक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने डीएम को कचहरी परिसर में ज्ञापन दिया.
डीएम कचहरी परिसर में प्रदर्शन
दरअसल, बसरेहर कस्बे में प्रशासन ने राशन डीलर के लिए लक्ष्मी देवी समूह का चयन किया. चुनाव में प्रशासन द्वारा एकतरफा लक्ष्मी देवी समूह के चयन पर अनेक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सवाल उठाया है. इसके विरोध में महिलाओं ने इटावा कचहरी परिसर में आकर डीएम श्रुति सिंह को चुनाव में धांधली की शिकायत का ज्ञापन सौंपा.