इटावा:राशन न मिलने से परेशान 500 से अधिक महिलाएं कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंची. इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट ऑफिस में जमकर हंगामा किया. महिलाओं का आरोप है कि राशन डीलरों ने उनका नाम काट दिया है. इसके चलते उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है. वहीं महिलाओं ने प्रशासन को चेतावनी देते कहा कि जब तक उन्हें राशन नहीं मिलेगा, तब तक वे कलेक्ट्रेट ऑफिस से नहीं जाएंगी.
महिलाओं ने बताया कि राशन डीलर ने उनका नाम काटकर राशन वितरण में घपला किया है. बार-बार कहने के बाद भी उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है. इससे जीवन यापन करना बहुत कठिन हो गया है.
आंखों से ओझल, पति भी निकम्मा
पीड़िता ने बताया कि वह आंखों से देख नहीं सकती और उसका पति भी कुछ नहीं करता. इसके चलते बच्चों का पालन- पोषण करना बहुत कठिन हो गया है. वहीं दूसरी तरफ राशन न मिलने से परेशानी दोगुना बढ़ गई है. पीड़िता ने बताया कि अधिकारी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की बात कर रहे हैं. लेकिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पैसे भी नहीं है.