इटावा: इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवविवाहिता को कूलर से करंट लग गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. मृतका के पिता संतोष कुमार ने मृतका के पति पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मृतका गौतम लता को उसका पति राजा बाबू दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. संतोष ने इस मामले में राजा बाबू पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. बता दें कि गौतम लता की शादी मई में हुई थी.
इटावा: महिला की करंट लगने से हुई मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप - इटावा समाचार
यूपी में एक महिला की मौत करंट लगने से हो गई. इस मामले में मृतका के परिजनों ने उसके पति पर दहेज के लिए उत्पीड़ित करने और उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अस्पताल लाने से पहले हो चुकी थी मौत
गौतम लता को कूलर से करंट लग गया था. इस पर उसका पति उसे जिला अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में डॉ. अमित ने बताया कि गौतम लता पत्नी राजा बाबू को उसके पति द्वारा जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था. जब उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तब तक उसकी मौत हो गई थी. घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई.
शाम को कूलर चालू करने के दौरान हुई मौत
पति राजाबाबू ने बताया कि शाम को गौतम लता नहाकर कूलर चलाने गयी थी, तभी उसको करंट लग गया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
दहेज के लिए कर दी बेटी की हत्या
मौके पर पहुंचे गौतम लता के पिता ने बताया कि मेरी पुत्री की शादी 3 माह पूर्व इकदिल निवासी सूरज के साथ की गई थी. दहेज की मांग को लेकर मेरी पुत्री की करंट लगाकर हत्या कर दी गई है. पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.